बोर्ड की परीक्षा में नकल करवाने वाले 40 गुरुजी होंगे सस्पेंड, कभी भी आ सकता है फरमान

3/20/2020 5:15:52 PM

भिवानी(अशोक)-  हरियाणा में दसवीं व बारहवीं की बोर्ड की परीक्षा नकल करवाने वाले अध्यापकों पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कस लिया है। बोर्ड चैयरमेन डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में चल रही इस परीक्षा में नकल के मामले काफी मात्रा में थे। उन्होंने बताया कि कुछ अध्यपक परीक्षा के दौरान मोबाइल ले कर डयूटी दे रहे थे तो कुछ  अध्यपक बिना तलाशी लिए ही परीक्षा शुरू करवा देते थे जिस कारण परीक्षार्थी खूब नकल करते देखे गए थे। यहां तक कि झूठी अंडरटेकिंग भी दे कर कुछ गुरु जी अपने पास मोबाइल रखे हुए थे। ऐसे 40 अध्यापकों के नाम बोर्ड के पास आए थे। इससे पहले 3 अध्यापकों के नाम आये थे जिनकी जानकारी बोर्ड ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी थी।

शिक्षा विभाग ने तुरंत करवाई करते हुए 3 अध्यपको को निलंबित कर दिया था। अब 40 ऐसे गुरुजनों के नाम भी बोर्ड ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दिए है। जिनके निलंबन के आदेश भी कभी भी आ सकते है। बोर्ड चैयरमेन  ने बताया कि 2715 केस इस बार की परीक्षा में बनाए गए है। ये बच्चे नकल करते हुए पकड़े गए है। 27 सेंटर ऐसे थे जिनमें नकल पूरे सेंटर में चल रही थी वे सेंटर भी रद्द कर दिए है। बोर्ड चैयरमेन ने ये भी बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए सभी परीक्षा फिलहाल के लिए स्थिगत कर दी गई है। अब इनका शिडयूल दुबारा जारी होगा।

 

Isha