रेवाड़ी की लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 40 से ज्यादा कर्मचारी बुरी तरह झुलसे

3/16/2024 10:13:22 PM

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम कंपनी का बॉयलर फट गया। जिसकी चपेट में आने 100 अधिक कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं। इनमें करीब 40 कर्मचारियों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में लाया गया है। रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में एंबुलेंस की कतारें लग गई हैं। घटना की सूचना के बाद सीएमओ, पीएमओ समेत पूरा स्टाफ रेवाड़ी ट्रामा सेंटर पहुंच गया है। 

बताया जा रहा है कि शाम करीब 7 बजे रोजाना की तरह कर्मचारी काम कर रहे थे। अचानक जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया। 100 से ज्यादा कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। सूचना के बाद कई एंबुलेंस की गाड़ी फैक्ट्री में पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया। एक-एक कर झुलसे कर्मचारियों को बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

वहीं बता दें कि लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में हीरो कंपनी के स्पेयर पार्ट्स बनते हैं।  

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal