जिला योजना स्कीम के लिए 400 करोड़ का प्रावधान: अभिमन्यु

punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 02:11 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): वित्त एवं योजना मंत्री कै. अभिमन्यु ने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 के संशोधित बजट में राज्य सरकार द्वारा जिला योजना स्कीम के अंतर्गत 300 करोड़ रुपए की राशि आबंटित की गई थी जिसमें से 298 करोड़ रुपए विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए गए जो कि आबंटित राशि का लगभग 99 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2018-19 में जिला योजना स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार ने बजट में 100 करोड़ रुपए की बढ़ौतरी करते हुए इसके लिए 400 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। कै. अभिमन्यु ने बताया कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार जिला योजना स्कीम के तहत आबंटित राशि का 99 फीसदी खर्च किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static