एक गांव में मिले 41 कोरोना पॉजिटिव, बाहर आने-जाने पर लगाई गई पाबंदी

5/14/2021 6:42:39 PM

जींद (अनिल कुमार): जींद के एक छोटे से गांव में एक साथ कराए गए 206 ग्रामीणों के टेस्ट में 41 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 25 फीसदी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों को फिक्र हो चली है कि 206 लोगों में ही 41 लोग पॉजिटिव आ गए हैं। सभी 3600 ग्रामीणों का टेस्ट होगा तो क्या होगा? खतरे को देखते हुए पूरे गांव की नाकेबंदी कर दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पॉजिटिव आए सभी लोगों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। प्राइमरी कांटेक्ट की भी सैंपलिंग करवाई जा रही है जो लोग पॉजिटिव आते रहेंगे उनको होम आइसोलेट किया जाता रहेगा। 

सरपंच कृष्ण सिंह ने बताया कि 3600 की आबादी वाला गांव बरोली कोरोना का हॉट स्पॉट न बन जाए इसके लिए इस गांव ने दूसरे गांवों से सम्पर्क काट लिया है। ग्रामीणों की गांव से बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। सिर्फ सरकारी नौकरी वाले आ जा सकेंगे। इसके लिए पूरे गांव में मुनादी भी करा दी गई है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam