कुरूक्षेत्र में होने वाली 41वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी स्थगित, जानिए वजह

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 01:04 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होने वाली 41वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी को स्थगित कर दिया है। निकाय चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण विभाग ने यह फैसला लिया है। पशु प्रदर्शनी 9 से 11 मार्च को कुरूक्षेत्र में आयोजित होनी थी। महानिदेशक पशुपालन एवं डेयरी हरियाणा पंचकुला की ओर से पत्र जारी कर प्रदर्शनी स्थगन को लेकर अवगत करवाया गया है।

बता दे कि प्रतिवर्ष राज्यस्तरीय पशुधन प्रदर्शनी आयोजित की जाती है। इस साल 41 वीं पशु प्रदर्शनी कुरूक्षेत्र में निर्धारित की गई है। इसके लिए समय,जगह निर्धारित कर दी गई थी और विभाग ने तैयारियां शुरू कर पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया था। लेकिन आचार संहिता के चलते अब स्थगित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static