सिरसा में फूटा कोरोना बम, सामने आए 42 नए पॉजिटिव केस

8/8/2020 3:18:52 PM

सिरसा (सतनाम): सिरसा में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आज जिला में 42 नए केस सामने आए है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 547 पहुंच गई है। वहीं आज 4 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे। अब सिरसा में ठीक होने वालों की संख्यां 303 तक पहुंच गई है। 

सिरसा के सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र नैन ने बताया कि आज जो 42 मामले सामने आए हैं वह अब तक एक दिन में आने वाले सर्वाधिक मामले हैं। उन्होंने कहा कि आज ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 16 से 12 कोरोना संक्रमित एक साथ मिले है, जो कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। 

इसके साथ डबवाली से 8, सिरसा के सी ब्लॉक से 7, कालावाली से चार केस मिले हैं। उन्होंने बताया की जिस प्रकार केस बढ़ रहे है, यह लोगों की लापरवाही का परिणाम है। डॉ. सुरेंद्र ने लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें और बिना वजह बाहर ना निकले।

Edited By

vinod kumar