बाबा का 41 दिन की खड़ी तपस्या का संकल्प, खड़े-खड़े ही दसवीं दी परीक्षा

4/1/2022 2:58:23 PM

 

भिवानी: मानव कल्याण के लिए 41 दिनों की खड़ी तपस्या का संकल्प लेकर तप कर रहे हरियाणा के भिवानी में खंड़ेसुरी बाबा मान गिरी महाराज ने गुरुवार को शहर के एक परीक्षा केंद्र के अंदर खड़े होकर दसवीं ओपन की परीक्षा दी।

दरअसल 43 वर्षीय खंड़ेसुरी बाबा मान गिरी महाराज उर्फ संत सुरेंद्र अनाज मंडी के सामने पंचमुखी हनुमान मंदिर में 14 मार्च से 41 दिनों की खड़ी तपस्या कर रहे हैं।इसी बीच उनकी दसवीं ओपन बोर्ड की परीक्षा भी आ गई। महाराज ने महम गेट स्थित पंडित सीताराम शास्त्री संस्थान में बने परीक्षा केंद्र के अंदर दसवीं ओपन की परीक्षा दी। महाराज खड़ी तपस्या कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने खड़े-खड़े लेक्चर स्टैंड की मदद से परीक्षा दी। महाराज ने बताया कि वे परीक्षा की तपस्या के दौरान खड़े-खड़े ही तैयारी कर रहे थे।

Content Writer

Isha