हरियाणा में कोरोना के केस हुए 44, तब्लीगी जमात के 12 लोग आए पॉजीटिव

4/4/2020 8:32:26 AM

चंडीगढ़ : निजामुद्दीन से हरियाणा में आए तब्लीगी जमात के 12 लोगों में पॉजीटिव केस मिलने के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या 44 पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 14 को डिस्चार्ज किया जा चुका है लेकिन 30 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को जारी हैल्थ बुलेटिन में नूंह जिले में 3 और करनाल में 1 केस सामने आया है जिसमें से नूंह के सभी 3 लोग तब्लीगी जमात के बताए जाते हैं। वहीं अम्बाला में 2, पलवल में 3 व गुरुग्राम में 4 केस पहले ही आ चुके हैं। 

बुलेटिन के तहत प्रदेशभर में अब तक 17,106 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिसमें से 16,067 लोग खुद से निगरानी में हैं। इसके अलावा 1039 लोगों ने निगरानी का समय पूरा कर लिया है। वहीं अब तक 1325 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिसमें से 938 की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है, जबकि 343 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इसके अलावा 383 लोगों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उधर, विदेश से आने वाले लोगों की संख्या 16,679 हो गई है और पॉजीटिव मिले लोगों से 427 के मिलने का खुलासा हुआ है। 

जमात के 107 विदेशी नागरिकों की रिपोर्ट आनी बाकी 
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि तब्लीगी जमात से आए 107 विदेशी नागरिकों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं अभी उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।हालांकि इन्हीं में से ही 5 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, ऐसे में माना जा रहा है कि रिपोर्ट आने के बाद पॉजीटिव की संख्या में बढ़ौतरी हो सकती है।

Isha