पानीपत में कोरोना के 44 नए केस मिले, 66 लोग ठीक होकर घर लौटे

8/13/2020 10:31:25 PM

पानीपत (सचिन नारा): पानीपत में कोरोना के 44 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जबकि 66 लोग ठीक होकर घर लौटे। नए पॉजिटिव केसों में राम नगर, महावीर कॉलोनी, कुटानी रोड, शिव नगर, सुखदेवनगर, सुताना गांव, सब्जी मंडी, अमरभवन चौक, मॉडल टाउन, अंसल में सामने आए।

इसके अलावा किशनपुरा, सेक्टर 12, इंसार बाज़ार, करतार शाह कॉलोनी, मुखीजा कॉलोनी, वीवर्स कॉलोनी, निम्बरी, मस्ताना चौक, आजाद नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, डावर कॉलोनी, चंदौली, संजय कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, सनौली रोड, सेक्टर 25, जैन मोहल्ला, सेक्टर 12, चावला कॉलोनी, सेक्टर 24 व सेक्टर 13 से रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा ने जिला में कोविड-19 के कुल 23 हजार 280 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं, जिनमें से 20 हजार 857 की रिपोर्ट नेगटिव प्राप्त हुई है। वीरवार को भी इनमें से 160 सैंपल भेजे गए हैं। वीरवार को 147 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इस तरह पानीपत में अब तक कुल 1967 केसों में 644 केस एक्टिव हो गए हैं, 1294 केस रिकवर हो चुके हैं।
 

Edited By

vinod kumar