धोखाधड़ी कर खाते से निकाले 44 हजार रुपए, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज

7/17/2020 12:19:25 PM

जींद : एक बैंक खाताधारक के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर 44 हजार रुपए निकलवा लिए। खाताधारक को राशि निकाले जाने का उस समय पता चला जब उसके मोबाइल फोन पर मैसेज आया। उसने इसकी शिकयत सिटी थाना पुलिस को दी। सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

शहर के भिवानी रोड स्थित शर्मा नगर निवासी सतबीर सिंह ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने शहर की एक बैंक शाखा में अपना खाता खुलवाया हुआ है। 14 जुलाई को उसके मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि उसके खाते से 44 हजार रुपए निकाले गए है जबकि उसका ए.टी.एम. कार्ड उसके मोबाइल फोन पर किसी ने ओ.टी.पी. नंबर पूछा। उसके बाद वह संबंधित बैंक मैनेजर के पास पहुंचा और मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैंक खाते से ए.टी.एम कार्ड के माध्यम से यह राशि निकाली है। जांच अधिकारी ए.एस.आई. भागवत दयाल ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। 

Edited By

Manisha rana