कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 44वां आरोपी गिरफ्तार

11/4/2021 11:13:21 AM

कैथल: सात अगस्त को हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर प्रकरण में सीआइए-टू कैथल पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में कुल 44 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। पकड़े गए युवक को बुधवार को अदालत में पेश कर दिया गया, व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से उसका छह दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इस आरोपित की पहचान रोहतक के गांव फरमाना निवासी विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीआइए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम ने मामले की जांच दौरान विकास उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है। वह इस मामले में पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपित जिला रोहतक गांव रिटौली निवासी वेदप्रकाश के साथ लिप्त रहा था। दोनों ने मिलकर आगे परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को आंसर की उपलब्ध करवाई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया इस मामले में कैथल पुलिस ने 10 इनामी आरोपितों सहित कुल 44 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।   

Content Writer

Isha