नकली आधार कार्ड पर रेलवे पार्सल दफ्तर से बुक हुए 45 शराब के नग

10/1/2019 9:03:55 AM

अम्बाला छावनी (हरिंद्र): नकली आधार कार्ड व बिल के सहारे 2 अलग-अलग रसीदों पर शराब के 45 नग ट्रेन में लोड कर गुजरात भेज दिए गए। उत्तर प्रदेश निवासी अजय कुमार यादव के आधार कार्ड पर यह खेल खेला गया लेकिन इसकी जानकारी न तो आर.पी.एफ. को लगी और न ही पार्सल अधिकारियों को। शक के आधार पर जब गुजरात जी.आर.पी. ने नगों की जांच तो अंदर से मिली शराब की बोतलों से पूरे खेल से पर्दा उठ गया। 

बिहार व गुजरात में शराब बंदी का फायदा अम्बाला में बैठे कुछ शराब के अवैध कारोबारी उठा रहे हैं। बिना रेलवे पास और जानकारी के 24 घंटे पार्सल कार्यालय में तैनात एजैंटों की मिलीभगत से यह सारा खेल चल रहा है।

ट्रेनों में लोड व अनलोड के दौरान ही सब गोलमाल किया जाता है। हद तो तब है कि लगातार 2 दिन तक शराब की 2 बड़ी खेप को भेजने के बाद भी पार्सल दफ्तर में तैनात बाबुओं को इसकी भनक तक नहीं लगती और वह भी पहचान पत्र व वजन कर नगों को आगे भेजने का काम कर रहे हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद अब जल्द ही गुजरात पुलिस आगामी जांच के लिए अम्बाला पहुंचेगी। 

Isha