हरियाणा में एक महीने के दौरान बिजली चोरी के 4558 मामले पकड़े, 16 करोड़ का जुर्माना

10/23/2021 8:37:51 AM

चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डी.एच.बी.वी.एन.) ने एक महीने के दौरान ऐसे ही हजारों डिफाल्टर्स की पहचान की है। निगम के अनुसार सितम्बर माह में बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध चलाए गए सघन अभियान के तहत 4558 मामले पकड़े गए। इन दोषी उपभोक्ताओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए डी.एच.बी.वी.एन. ने 16.41 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।

यही नहीं, समय पर जुर्माना न भरने के कारण दोषी उपभोक्ताओं के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है। निगम के प्रबंध निदेशक पी.सी. मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बिजली चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान में ऐसे परिसरों की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है जिनके कनैक्शन कटे हुए हैं। कारण बताते हुए मीणा ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के कनैक्शन कटे हुए होते हैं, उनके बिजली चोरी में संलिप्त होने की अधिक संभावना है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana