प्रदूषण फैलाने वाले 46 अवैध रेडी मिक्स कंक्रीट प्लांट्स प्रशासन ने किए बंद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 09:01 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): डीसी अजय कुमार ने कहा कि जिले में प्रदूषण फैलाने वाली अवैध रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) यूनिट्स को संचालित नहीं होने दिया जाएगा। इसी दिशा में जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए अब तक 46 अवैध प्लांटों को बंद करवा दिया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

अजय कुमार ने स्पष्ट किया कि जब तक ये यूनिट्स डीटीसीपी, जीएमडीए, एमसीजी या डीसी कार्यालय से आवश्यक अनुमतियां प्राप्त नहीं कर लेतीं, तब तक संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीसी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिले में अवैध आरएमसी यूनिट्स पर नियमित निगरानी रखी जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।

 

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम दक्षिण क्षेत्र में रेडी मिक्स कंक्रीट की  55 यूनिट्स को संचालन की सहमति प्राप्त है, जबकि शेष को एचएसपीसीबी ने बंद करवा दिया है। डीसी ने निर्देश दिए कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) सभी बंद और अवैध यूनिट्स की बिजली आपूर्ति तत्काल प्रभाव से काटे, ताकि कोई भी प्लांट चालू न हो सके। साथ ही, पुलिस विभाग को आदेश दिए गए कि वे नियमित निगरानी रखें और यदि कोई बंद या अवैध यूनिट दोबारा से चालू होती है तो उस पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए।

 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध रूप से संचालित आरएमसी यूनिट्स की सूची अकलीमपुर, टिकली, सकतपुर और पलरा गांवों के जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाई जाएगी, ताकि स्थानीय स्तर पर भी निगरानी को मजबूत किया जा सके। बैठक में सोहना के एसडीएम अखिलेश कुमार, आरओ एचएसपीसीबी दक्षिण कृष्ण कुमार, डीटीसीपी अमित मधोलिया, बीडीपीओ गुरुग्राम, जीआरएन एचएसपीसीबी के सहायक अभियंता कामेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static