भारी मात्रा में शराब सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, 366 बोतलें बरामद

5/3/2021 9:45:22 AM

करनाल : करनाल पुलिस की टीमों द्वारा लॉक डाउन के आदेशों की उल्लंघना करने वाले पांच आरोपियों को भारी मात्रा में शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 366 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। शनिवार को डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ रिंकू वासी कोर्ट मोहल्ला को एक गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया व गाड़ी में से 20 पेटी अवैध देसी व 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (288 बोतल अवैध शराब) बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में तेज रफ्तार, गफलत, लापरवाही से गाड़ी चलाने, सरकार के संपूर्ण लॉकडाउन के आदेशों की आवहेलना करने, गाड़ी में नाजायज शराब रखने के जुर्म में मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।

वहीं पुलिस चौकी सालवन की टीम द्वारा आरोपी संदीप उर्फ काला वासी कुडलन रोड सालवन को 10 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। वहीं तीसरे मामले में थाना घरौंडा की टीम द्वारा आरोपी राहुल उर्फ सुरेंद्र वासी बालीनगर अराईपुरा रोड घरौंडा को 24 बोतल अवैध देसी शराब सहित अराईपुरा रोड से गिरफ्तार किया गया। चौथे आरोपी को पुलिस चौकी मॉडल टाउन की टीम द्वारा आरोपी अनिल कुमार वासी वाल्मीकि बस्ती मॉडल टाउन करनाल को 36 बोतल अवैध शराब सहित वाल्मीकि बस्ती मॉडल टाउन से गिरफ्तार किया गया और आरोपी कर्मवीर सूरज नगर कटाबाग को 8 बोतल अवैध शराब सहित सुगरमील नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन के आदेशों की अवहेलना करने, धारा 144 के उल्लंघना करने व अवैध शराब रखने के जुर्म में मामले दर्ज किए गए व कार्यवाही अमल में लाई गई। रविवार को सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जिला जेल भेज दिया गया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana