भिवानी में अंधाधुंध फायरिंग करने वाले 5 गिरफ्तार, आपसी रंजिश के चलते की थी गोलीबारी

8/16/2022 5:39:29 PM

भिवानी(अशोक): भिवानी में 12 अगस्त की रात को शहर के रोहतक चौक पर अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। भिवानी की सीआईए-2 शाखा ने इन दहशतगर्दों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार यह गोलीबारी आपसी रंजिश के चलते की गई थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को काबू किया है।

 

आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं लड़ाई-झगड़े के मामले

 

गौरतलब है कि भिवानी में 12 अगस्त की रात रोहतक चौक पर दो गुटों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई थी। पुलिस के अनुसार इस गोलीबारी की घटना में शेरा व अमन राणा गैंग के सदस्य शामिल थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए-2 पुलिस ने शेरा पक्ष से दो और अमन राणा पक्ष से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसआई विकास ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पहले भी लड़ाई झगड़े के मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्तौल व असला  भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Gourav Chouhan