उड़ता हरियाणा: 20 लाख रुपए की अफीम सहित 5 गिरफ्तार(VIDEO)

1/22/2020 12:16:07 PM

 सिरसा(का.प्र.): जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिले की सी.आई.ए. सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जलालआणा क्षेत्र से 5 लोगों को काबू कर करीब 20 लाख रुपए 6 किलो 500 ग्राम अफीम, 1लाख 68 हजार रुपए की नकदी तथा 2 कारें बरामद की हैं।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान तेजपाल पुत्र खेमराज निवासी पाछुन्दा थाना बेगू जिला चित्तौडग़ढ़ राजस्थान, सोनू पुत्र राजकुमार निवासी वार्ड 20 जोनू बेगू जिला चित्तौडग़ढ़, कन्हैया उर्फ कान्हा पुत्र गौतमदास निवासी राजपुरिया नीमच मध्य प्रदेश, गौरी शंकर पुत्र नानू राम निवासी पाछुन्दा जिला चित्तौडग़ढ़ राजस्थान व सुखपाल पुत्र जोगा सिंह निवासी कालांवाली के रूप में हुई है।

पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना ओढां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सी.आई.ए. सिरसा के सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान ओढां थाना क्षेत्र के गांव जलालआना में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि कुछ लोग राजस्थान क्षेत्र से अफीम की बड़ी खेप लाकर किसी व्यक्ति को सप्लाई करने की फिराक में हंै। सूचना पाकर सी.आई.ए. कि पुलिस टीम ने दबिश देकर अफीम के चारों सप्लायर तेजपाल, सोनू, गौरी शंकर, कन्हैया व खरीदार सुखपाल पुत्र जोगा सिंह निवासी कालांवाली को मौके से अफीम, नकदी व 2 गाडिय़ों सहित काबू कर लिया।

Edited By

vinod kumar