किसानों की संसद: आज फिर सोनीपत कुंडली बॉर्डर से रवाना हुई 200 किसानों की 5 बसें

7/27/2021 10:44:28 AM

सोनीपत(पवन राठी): 26 नवंबर 2020 से लेकर अभी तक दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का केंद्र सरकार द्वारा पारित 3 नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन लगातार जारी है।  किसान और सरकार के बीच में 12 दौर की बातचीत विफल होने के बाद किसान लगातार सरकार पर अलग-अलग तरीके से दबाव बना रहे हैं। जब से संसद का मानसून सत्र चला है किसान संगठन सरकार को घेरने के लिए लगातार रणनीति बना रहे हैं।  इसी रणनीति के तहत 22 जुलाई से किसान लगातार जंतर मंतर पर किसान संसद लगाकर इन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सरकार का विरोध कर रहे हैं । आज भी सोनीपत कुंडली बॉर्डर से 200 किसानों का एक जत्था 5 बसों में सवार होकर जंतर मंतर पर निकल गया।

 2 इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि हम विश्व की सबसे बड़ी लोकतंत्र संसद को दिखाना चाहते हैं कि किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं । सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं हम जंतर मंतर पर किसानों की संसद लगातार इन तीनों के कानूनों पर चर्चा कर रहे हैं। सरकार में बैठे नेताओं को हम दिखाना चाहते हैं कि हमारा आंदोलन और भी लंबा कर सकता है। उन्होंने कहा कि जब तक वे इन तीन कृषि कानूनो को वापस नहीं लेंगे, वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक यह तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha