काेविड-19: संकट के बीच राहत की खबर, हरियाणा में 5 कोरोना संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

4/2/2020 10:23:43 PM

टोहाना(सुशील): देश में काेराना वायरस की बढ़ती दहशत के बीच हरियाणा के टाेहाना से एक राहत की खबर आई है। कोरोना वायरस संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसकी पुष्टि एसएमओ डॉ हरविंद्र सागू ने की है। 

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रामभवन में 11 मुस्लिम समुदाय के लोगों को क्वारंटाइन किया गया था, ये सभी लोग गाजियाबाद से आए थे। विभाग द्वारा क्वारंटाइन किए 11 लोगों में से 2 लोगों में खांसी जुकाम के लक्षण नजर आने पर उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे।

इसके अलावा जो परिवार इन लोगों के संपर्क में आये थे, उनमें से 3 लोगों सहित बुधवार को 5 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। 24 घंटे बाद रोहतक पीजीआई से पांचों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिससे स्थानीय प्रशासन व शहर वासियों ने राहत की सांस ली है 

Edited By

vinod kumar