सरकारी स्कूलों के बंद पड़े 5 लाख टैबलेट फिर से होंगे चालू, जानें किन छात्रों को मिलेंगे
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 06:37 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को वितरित किए गए बंद पड़े 5 लाख से अधिक टैबलेट अब दोबारा सक्रिय किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए 75 करोड़ रुपये का बजट मांगा था, जिसे राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब फाइल वित्त विभाग को भेजी जाएगी, जिसके बाद बजट जारी होने पर टैबलेट संचालन की प्रक्रिया शुरू होगी।
शिक्षा विभाग जल्द बैठक कर यह तय करेगा कि टैबलेट को फिर से सक्रिय करने के लिए सिम कार्ड की वैधता बढ़ाई जाए या स्कूलों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अधिकारी यह भी मूल्यांकन कर रहे हैं कि कौन-सा विकल्प कम खर्चीला और अधिक प्रभावी रहेगा। टैबलेट में पहले से पूरा शैक्षणिक डेटा लोड किया जाएगा ताकि विद्यार्थी सुचारू रूप से पढ़ाई कर सकें।
रिपोर्ट के आधार पर लिया दोबारा चालू करने का निर्णय
विभागीय सर्वे में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से राय ली गई थी। कुछ ने कहा कि टैब से पढ़ाई में मदद मिली, जबकि कुछ ने इसके दुरुपयोग की शिकायत की। रिपोर्ट और 8 एचसीएस अधिकारियों की जांच के आधार पर इन्हें पुनः चालू करने का निर्णय लिया गया है। टैबलेट सर्वर से जुड़े होंगे, जिससे शिक्षकों को छात्रों की गतिविधियों और असाइनमेंट की निगरानी करने में सुविधा मिलेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)