पानीपत में नहीं थम रहा काेराेना का कहर, 5 नए पाॅजिटिव केस मिले

5/26/2020 11:04:40 PM

पानीपत (सचिन नारा): पानीपत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, यहां आज 5 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। ये पांचों पीड़ित दिल्ली से पानीपत पहुंचे थे। 5 केसों में से 4 केस नूरवाला गांव से बताए जा रहे हैं जो दिल्ली के ही रहने वाले हैं। ये पानीपत के गांव नूरवाला में आए थे।

वहीं एक मरीज नोएडा के सेक्टर 11 से पानीपत की विकास नगर में पहुंचा था जिन्होंने अपने सैंपल खुद ही दिए थे। जिनकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है फिलहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके संपर्क में आए लोगों को तलाशा जा रहा है।
जिसमें से पांच लोगों को आईडेंटिफाई करके उन्हें क्वारंटाइन कर दिया है और उनके सैंपल लेकर भेजे जाएंगे।

फिलहाल सभी मरीजों को खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि लगातार पानीपत में काेरोना कि केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे जिला के हालात चिंताजनक बनते जा रहे हैं।पानीपत में 23 केस एक्टिव हैं। जिला में कुल काेराेना पाॅजिटिव केसाें की संख्या 59 पहुंच गई है। जिनमें से 33 ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं। 

 

Edited By

vinod kumar