पानीपत में बढ़ती जा रही कोरोना मामलों की संख्या, सामने आए 5 नए पाॅजिटिव केस

7/3/2020 8:42:14 PM

पानीपत (सचिन नारा): पानीपत में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। यहां आज कोराना के 5 नए केस सामने आए, जबकि एक मरीज को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। नए केसों में थर्मल कॉलोनी का 50 वर्षीय पुरुष, विद्यानंद कॉलोनी की 39 वर्षीय महिला, रिफाइनरी टाउनशिप का 40 वर्षीय पुरुष, बांध गांव का 35 वर्षीय और 8 मरला के 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

इसके अतिरिक्त स्थानीय सुखदेव नगर के 49 वर्षीय पुरुष को डिस्चार्ज कर दिया गया है। सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा ने बताय कि जिला में कोविड-19 के कुल 9 हजार 404 सैंपल अभी तक लिए गए हैं, जिनमें से 8 हजार 849 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। आज भी इनमें से 243 सैंपल भेजे गए हैं। 337 रिपोर्ट का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। पानीपत में अब कुल 84 केस एक्टिव हो गए हैं। 134 केस रिकवर हो चुके हैं।

Edited By

vinod kumar