हरियाणा: CORONA VIRUS का कहर जारी, अमेरिका से डिपोर्ट 73 लोगों में से 5 और कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 12:11 PM (IST)

पंचकुला(उमंग): हरियाणा में अमेरिका से डिपोर्ट होकर 73 लोगों में से 5 और की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो रोड भवन में क्वारंटीन थे।  क्वारंटीन करने के बाद दूसरी बार जांच के लिए सैंपल में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सेक्टर-6 सिविल अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीज कैथल, अंबाला और करनाल निवासी हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पांचों युवकों को सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

बता दें कि पूरे हरियाणा के 73 लोगों को अमेरिका से लाने के बाद पंचकूला में क्वारंटीन किया गया था। इन सभी की काउंसलिंग किए जाने के साथ ही इनकी देखरेख डॉक्टरों की टीम कर रही है। इन्हें शहर के होटलों और विभिन्न भवनों में क्वारंटीन किया गया है। इसके साथ ही इन सभी के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 22 भारतीय पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं और उन्हे उनके संबंधित गृह जिलों के मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static