हरियाणा: रेलवे मंडल ने किया 5 पार्सल ट्रेनें चलाने का फैसला, यात्री ट्रेनें भी हो सकती शुरू

4/9/2020 2:43:13 PM

अंबाला (अमन)- कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉक डाउन है, वहीं रेलवे द्वार कुछ ट्रेनों को चलाने की अनुमित दी गई है जो जरूरत का सामान एक शहर से दूसरे शहर पहुचा रही है। हरियाणा के अंबाला रेलवे मंडल ने 5 पार्सल ट्रेनें चलाने का फैंसला लिया है जिसमे लोग जरूरी सामान भेज सकेंगे । अंबाला रेलवे मंडल का कहना है यात्री ट्रेनें 15 अप्रैल से चलाए जाने का निर्णय लिया गया है लेकिन कुछ राज्यो की तरफ से लॉक डाउन बढ़ाने की बात कही जा रही है तो इस फैंसले पर विचार किया जा सकता है ।

लॉक डाउन के दौरान लोगो को जरूरी सामान पहुंचता रहे इसलिए अंबाला रेल मंडल ने माल गाड़ियों के साथ पार्सल ट्रेने चलाने का फैंसला लिया है ताकि लोगो तक जरूरी सामान पहुंचता रहे और जरूरी सामान की कमी बिलकुल न आये।  नार्दर्न रेलवे की तरफ से कुल 9 ट्रेन पार्सल ट्रेन चलाई जा रही है जो पूरे भारत में जरूरी सामान गुड्स ट्रेन के जरिये भेजने का काम कर रही है। रेलवे का कहना है लोग इसमें काफी रूचि दिखा रहे हैं। 

Isha