अंधेरा होते ही निर्वस्त्र हो जाते 5 संदिग्ध, रात को इलाके में लगाते चक्कर...जानिए हरियाणा का ये अजीब मामला
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 07:08 PM (IST)

फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले के रतिया कस्बे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से वार्ड नंबर-4 और 5 में कुछ युवक देर रात नग्न अवस्था में गलियों में घूमते दिखाई दे रहे थे। इस वजह से मोहल्ले के लोगों में खासा रोष और डर का माहौल बना हुआ था।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को कई बार दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर लोगों ने रात में ठीकरी पहरा लगाना शुरू किया और इसी दौरान एक युवक को नग्न हालत में पकड़ लिया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ उसे थाने ले गई और पुलिस से आरोपी को सामने लाने की मांग करने लगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो
वार्ड नंबर-5 के पार्षद हैप्पी सिंह ने बताया कि युवकों के इस तरह रात में घूमने से महिलाओं और बच्चों में भय का वातावरण है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। मोहल्ले की महिलाएं भी इसको लेकर शिकायत दर्ज करा चुकी हैं।
एक आरोपी पकड़ा
इस मामले पर थाना प्रभारी ने कहा कि सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस निष्पक्ष तरीके से जांच कर रही है और आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत ही आगे पेश किया जाएगा।
वजह का पता लगा रही पुलिस
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह घटनाक्रम करीब एक माह से लगातार हो रहा था, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने से लोगों का गुस्सा बढ़ गया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि पूरे सच का पता लगाया जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)