रोज कोरोना से मर रहे 5 से 6 मरीज, मौतों पर नहीं लग रहा अंकुश

11/30/2020 9:59:23 AM

फरीदाबाद: शहर में कोरोना के मामले भले ही कम होने लगे हों लेकिन मौंतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मौंतों के मामले में स्वास्थ्य विभाग का कोई अंकुश नहीं रहा है। पहले जहां स्वास्थ्य विभाग हर दिन दो मौंतें बता रहा था वहीं अब हर दिन 5-6 मरीज प्रतिदिन कोरोना से मर रहे हैं। पिछले 29 दिनों में फरीदाबाद में 87 मरीजों की कोरोना से मौंत हो चुकी है। जिले में कोरोना से 337 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। रविवार को शहर में 380 नए कोरोना मरीज सामने आएं और 6 मरीजों की मौंत हुई। जबकि 736 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे।

जिले में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 40152 पहुंच गई है। डिप्टी सीएमओ डॉ.रामभगत ने बताया कि अबतक शहर में 36145 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। जबकि कोरोना के एक्टीव मरीजों में 439 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं और 3231 मरीज होम आइसोलेट हैं। शहर में 3670 एक्टीव कोरोना संक्रमित मरीज रह गए हैं। इनके सम्पर्क में आने वाले अधिकांश लोगों के सैम्पल स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं। विभाग की ओर से अबतक 335737 मरीजों की कोरोना जांच हुई है। जबकि 295065 मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 40152 पॉजिटिव मिले हैं। 

डिप्टी सीएमओ ने बताया कि रविवार को कोरोना के 380 मामलों में मेवला महाराजपुर, महावीर कॉलोनी, पर्वतिया कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, मुजैसर, सूरजकुण्ड संजय कॉलोनी, भूदत्त कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, अहीर वाडा, मोहना, चाचा चौक, एनएच-2, भूदत्त कॉलोनी, अमर नगर, मुजैसर, चारनवुड विलेज, श्याम कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेहतपुर, अहीरवाड़ा, बड़ोली, छांयसा, राजा नाहर सिंह कॉलोनी, हुड्डा मार्केट, गांधी कॉलोनी, एसी नगर, नेकपुर, अटाली, अनंगपुर, अमर नगर,भीम बस्ती, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-31, इन्द्रा कॉलोनी, एनआईटी- 1, 2, 3 जैन कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पर्वतिया कॉलोनी, एसजीएम नगर, न्यू जनता कॉलोनी, भूड़ कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, शिव दुर्गा विहार, प्रैस कॉलोनी, फतेहपुर, ग्रीनफील्ड कॉलोनी, शिवालय मंदिर, लक्कड़पुर, राजीव कॉलोनी, तिगांव आदि से सामने आए हैं। इसके अलावा 90 मरीज ऑक्सीजन पर हैं 17 अन्य वेंटिलेटर पर ईएसआईसी कोविड-18 अस्पताल और अल्फला मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। 

Isha