हिसार को 5 ट्रेनों की दरकार, मैग्नेट सिटी का महानगरों से हो जाएगा सीधा जुड़ाव

1/31/2020 12:28:45 PM

हिसार (रमनदीप) : लगभग 147 वर्ष पुराना हिसार स्टेशन आज भी बेसिक सुविधाओं के अभाव में है। बीकानेर डिवीजन के अंतर्गत आने वाला हिसार स्टेशन 3 नम्बर कैटेगरी का है। यहां से रोज लगभग 20,000 यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। उसके बावजूद स्टेशन पर बेसिक सुविधाओं की व स्टेशन से लम्बी दूरी की ट्रेनों की कमी है। 

हिसार में वाशिंग लाइन वर्ष 2018 में बनकर तैयार हो गई थी परंतु आज तक हिसार को लम्बी दूरी की ट्रेनें नहीं मिली हैं। इसके कारण हिसार बड़े मैट्रो सिटी कोलकाता, चेन्नई, बेंगलूरू, मुम्बई से नहीं जुड़ पाया है। हिसार में राष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय व अनुसंधान केंद्र, आर्मी कैंट व बी.एस.एफ. बटालियन, उद्योग जगत में पहचान को देखते हुए 5 नई ट्रेनों की दरकार है।हिसार वासियों को उम्मीद है कि शुक्रवार को स्टेशन पर पहुंच रहे उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश उनकी इस मांग को जरूर पूरा करेंगे। महाप्रबंधक शुक्रवार को शाम 4 बजे हिसार स्टेशन पर पहुंचेंगे और स्टेशन निरीक्षण व आर.पी.एफ. के नए थाने का लोकार्पण करेंगे।

Isha