कृषि यंत्रों पर किसानों को दी जा रही 50 प्रतिशत की छूट

7/17/2018 11:48:58 AM

गुडग़ांव(ब्यूरो): कृषि एवं किसान कल्याण विभाग गुरुग्राम फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर संयुक्त निदेशक बागवानी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों सहित जिला राजस्व विभाग व उनके अधीनस्थ कार्यरत कानूनगो, पटवारी तथा हरियाणा स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में श्री सिंह ने फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर जिला में उठाए गए आवश्यक कदमों के बारे में समीक्षा की। उप कृषि निदेशक आत्मा राम गोदारा ने श्री सिंह को बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए जून माह से ही प्रयास शुरू कर दिए गए थे तथा कृषि विभाग गुरुग्राम की एकल यंत्र योजना के तहत 45 कृषि यंत्रों का सब्सिडी पर वितरण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था

 इन कृषि यंत्रों पर किसानों को 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। योजना के तहत विभाग को रोटावेटर के लिए 56 तथा जीरो सीड ड्रिल के लिए 5 आवेदन प्राप्त हुए और ड्रा द्वारा 10 रोटावेटर यंत्रों का किसानों को वितरण किया गया। कृषि उपनिदेशक गुरुग्राम ने बताया कि पराली जलाते पकड़े जाने पर पहली बार 5000 रूपये प्रति एकड़ का चालान तथा दूसरी बार एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। 

Deepak Paul