घर पर हुई 50 लाख की चोरी, बेटे से मिलने गए थे गुरुग्राम...पीछे से चोरों ने पूरा घर किया साफ

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 10:12 AM (IST)

भिवानीः भिवानी से 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं चोर घर से डेढ़ लाख रुपए कैश लेकर भी फरार हो गए। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर सदर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने परिवार वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। 

भिवानी के गांव बापोड़ा के रहने वाले मनदीप शर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी का नाम सुरभि है और उसके बड़े भाई का नाम संदीप है। दोनों गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। मनदीप शर्मा का परिवार गुरुग्राम में रहता है। लेकिन उसके माता-पिता पिछले एक महीने से बपोड़ा गांव में थे। इसके बाद 28 जुलाई को उसके माता-पिता दोनों वापस गुरुग्राम आ गए थे। जांच में सामने आया है कि 30 जुलाई की सुबह को मनदीप को उसकी भाभी अनीता ने फोन करके बताया था कि घर के ताले टूटे हुए हैं। सभी सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है।
 
घटना के बारे में पता लगते ही मनदीप अपने परिवार के साथ बापोड़ा गांव चला गया। वहां जाकर उसे पता चला कि घर से करीब 50 लाख रुपए के आभूषण व कैश चोरी हुआ है । इसके अलावा मनदीप का कहना है कि अलमारी से 1 लाख 50 हजार कैश भी चोरी कर लिए गए हैं। पुलिस पूछताछ में मनदीप ने बताया कि उसके घर से करीब  50 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुई है। उन्होंने चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static