गाड़ी के आगे लगा था ब्रेड सप्लाई का स्टीकर, चेकिंग की तो बरामद हुई 50 शराब की पेटियां

4/28/2020 10:53:52 AM

फरीदाबाद(अनिल राठी)-  फरीदाबाद के एक्साइज विभाग ने अवैध शराब की एक गाड़ी को पकड़ा है जिसमें बीयर और शराब के लगभग 40 से 50 पेटियां ले जाई जा रही थी। पुलिस और एक्साइज विभाग को चकमा देने के लिए इस गाड़ी के आगे ब्रेड सप्लाई का स्टीकर लगा हुआ था।

लॉक डाउन के दौरान शराब की बिक्री और खरीद पूरी तरह से अवैध है ऐसे में शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए एक्साइज विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। सोमवार को फरीदाबाद एक्साइज विभाग ने एक ऐसी ही गाड़ी को पकड़ा जिसमें अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही थी पुलिस और एक्साइज विभाग को चकमा देने के लिए इस गाड़ी के आगे ब्रेड सप्लाई का स्टिकर भी लगा हुआ था।

एक्साइज विभाग की मानें तो उनको इस गाड़ी की मूवमेंट की सूचना मिल गई थी जिसके बाद ओल्ड फरीदाबाद हाईवे पर इसका पीछा करना शुरू किया गया। गाड़ी का पीछा होते देख शराब माफियाओं ने अपनी गाड़ी को तेज भगाना शुरू कर दिया और एक्साइज विभाग की गाड़ी को भी टक्कर मारने की कोशिश की लेकिन बदमाशों की कोई भी चाल कामयाब ना हो सकी और आखिरकार वह एक्साइज विभाग की गिरफ्त में आ गए।

Isha