पानीपत में नहीं थम रहा कोरोना का कोहराम, 50 नए पाॅजिटिव केस मिले

7/24/2020 10:44:39 PM

पानीपत (सचिन नारा): पानीपत में नए केसों और ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां आज 50 नए केस मिल, तो वहीं 26 लोग ठीक होकर घर लौटे। नए केसों में विराट नगर और मॉडल टाउन से 8, जीटीबी कॉलोनी से 1, समालखा की कृष्णा कॉलोनी से 1, गौशाला मंडी से 1, ताहरपुर गांव से 1, भलौर से 1, संजौली से 1, सुखदेवनगर से 2, उत्तम नगर से 2, देशराज कॉलोनी से 1 केस मिला।

इसके अलावा अमरभवन चौक से 2, संजय कॉलोनी से 1, मतलौडा से 1, किशनपुरा से 1, सेक्टर 25 से 1, सेक्टर 13-17 से 1, जगजीवनराम कॉलोनी से 1, सेक्टर 11 से 2, बबैल से 1, जाटल रोड से 1, लालबत्ती चौक से 1, छाजपुर से 1, गांधी नगर से 1, थर्मल कॉलोनी से 1, शिमला मौलाना से 1, काबड़ी रोड से 1, अंसल से 1, बाबरपुर से 1, बादली से 1, सनौली रोड से 1, मुखीजा कॉलोनी से 2, सेक्टर 12 से 1, कैत गांव से 1, सेक्टर 12 से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा ने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 16 हजार 380 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं। जिनमें से 14 हजार 827 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। शुक्रवार को भी इनमें से 363 सैंपल भेजे गए हैं। शुक्रवार को 448 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 707 रिपोर्ट का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह पानीपत में अब तक कुल 853 केसों में 408 केस एक्टिव हो गए हैं, 434 केस रिकवर हो चुके हैं और अब तक 11 मौतें हो चुकी हैं।

Edited By

vinod kumar