लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम मांगी गई 50 हजार की रंगदारी, विदेश से व्हाट्सएप नंबर पर आया मैसेज

12/4/2022 10:55:25 PM

पानीपत(सचिन): शहर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर विकास नगर के रहने वाले सरकारी ठेकेदार को विदेशी नंबर से कॉल कर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने  उससे व्हाट्सप मैसेज कर रुपए मांगी और पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी  दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  

शिकायतकर्ता राजीव दहिया ने बताया कि वह है सरकारी ठेकेदार हैं और उसे फ्रांस के नंबर से कॉल करें लॉरेंस बिश्नोई के नाम से रंगदारी मांगी गई है। इतना ही नहीं आरोपी के पास शिकायतकर्ता की पूरी डिटेल हैं वह क्या काम करता है और उसके परिवार में कितने मेंबर हैं। उसे ये भी पता है कि वह कौन सी गाड़ी चलाता है। शिकायतकर्ता को अब डर सता रहा है कि उसके और उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी न हो जाए जिसके बाद उसने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस द्वारा शिकायत प्राप्त करें मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

   

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)            

Content Editor

Ajay Kumar Sharma