50 हजार का इनामी मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, ताऊ के बेटे संग अपराध की दुनिया में रखा था कदम

9/26/2021 2:31:52 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार): बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश रोहित उर्फ लफ्फड़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके कब्जे से 32 बोर का एक देसी पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। आरोपी पर लूट और डकैती जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी रोहित को आज कोर्ट में पेश करेगी, जहां उसके रिमांड की अपील की जाएगी। 

इस बारे सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने आरोपी रोहित को बामडोली मोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने ताऊ के बेटे के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखा था। 2018 में रोहित ने साल्हावास क्षेत्र के दो शराब के ठेकों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं 2020 में आरोपी ने मछरौली गांव स्थित पीएनबी बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देकर 8 लाख रुपए और सुरक्षाकर्मी की बंदूक लूट ली थी। इसमें हिसार के बोस्टल जेल से फरार तीन आरोपी भी रोहित के साथ शामिल थे। 

इस वारदात से तुरंत पहले हिसार की बोस्टल जेल से 13 आरोपी फरार हुए थे। जिनमें से चार झज्जर के थे। इस वारदात के बाद रोहित पर झज्जर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार का कहना है कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसके रिमांड की अर्जी दाखिल की जाएगी। ताकि आरोपी से बेहतर ढंग से पूछताछ की जा सके। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar