कामकाजी महिलाओं के लिए प्रदेश में खुलेंगे 500 क्रेच केंद्र : ढांडा

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 12:00 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रदेश में कामकाजी महिलाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 500 क्रेच केंद्र खोले जाएंगे।  उन्होंने बताया कि यह योजना दो चरणों में पूरी की जाएगी, जिसके तहत प्रथम चरण में पहले से ही चल रहे 182 क्रेच केंद्रों को सुदृढ़ व मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर चलाने की योजना है।

इसी प्रकार, दूसरे चरण में शेष 318 नए क्रेच केंद्र ऐसे स्थानों पर खोले जाएंगे, जहां पर ज्यादा संख्या में महिलाएं कार्य करती हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद होने के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई हैं। इसके मद्देनजर विभाग ने निर्णय लिया है कि 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए विशेष वर्कशीट, विभिन्न प्रकार के रंग व अन्य सामग्री उनके घरों में ही उपलब्ध करवाई जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static