निजामुदीन से 503 लोग हरियाणा में आए, जिनमें से 72 विदेशीः अनिल विज

4/1/2020 4:52:58 PM

चंडीगढ़(धरणी)- कोरोना का कहर भारत में दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है वहीं हरियाणा में भी इसके काफी मामले सामने आ चुके है। आज हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य व निकाय मंत्री अनिल विज अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रशासन की कोरोना से निपटने की तैयारियों व अब तक किए गए काम की रिपोर्ट चैक की। 

उन्होंने बताया कि निजामुदीन से 503 लोग हरियाणा में आए जिनमें से 72 विदेशी हैं। विज ने कहा कि इन सभी के टेस्ट करवाएं जा रहें है जिनके पॉजिटिव आएंगे उन्हें क्वांरटाइन किया जाएगा और जिन लोगो ने नियम तोड़ें हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएंगी।

विज ने कहा कि हरियाणा में 200 के करीब विदेशी पिछले दिनों आए जिनमे से 195 की पहंचान हो चुकी है। अधिकांश विदेशा यहां से वापिस जा चुके हैं। पांच लोग अन डेंटिफाईड हैं। दिल्ली निज़मुद्दीन तब्लीगी मरकज से हरियाणा में आये लोगो को लेकर अनिल विज ने कहा अधिकारियो को पूरे प्रदेश में मस्जिदों की चेकिंग के आदेश दे दिए गए हैं। अंबाला में 40 के करीब लोगो को क्वारेंटाइन किया गया है जिसमें से 4 संदिग्ध हैं उनके सैंपल लेकर उन्हें भी आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। 

Isha