करंट लगने से हुई 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाया शराब ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप

8/9/2022 10:22:42 PM

पानीपत(सचिन शर्मा): पानीपत के गोयला खुर्द के गांव में 54 वर्षीय व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने मौत का जिम्मेदार शराब ठेकेदार को बताया परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब ठेकेदार ने ट्रांसफार्मर से ठेके के लिए बिजली चोरी कर रखी थी। जिसके चलते शराब के ठेकेदार ने बिजली चोरी को छुपाने के लिए नंगी तार को घास के नीचे दबा रखा था और फिर जैसे ही व्यक्ति बाथरूम करने के लिए गया, तो नंगी तारों की चपेट में आने से उसे करंट लगा जिससे कि उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने शराब ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की पुलिस ने मांग की है। 

 

परिजनों ने बताया कि शराब के ठेकेदार को इससे पहले भी कई बार ऐसा न करने की हिदायत दी है, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी ठेकेदार ने बिजली चोरी करना नहीं रोका और जिसकी वजह से आज 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घटनास्थल का जायजा लिया। फिर पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पानीपत के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan