पानीपत में कोरोना के 56 केस पॉजिटिव, 36 केस डिस्चार्ज किए गए

8/4/2020 11:51:26 PM

पानीपत (सचिन): सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि मंगलवार को जिला में 56 केस पॉजिटिव मिले हैं और 36 केस डिस्चार्ज किए गए हैं। 

पॉजिटिव केसों में कप्तान नगर, खुखराणा, कच्चा कैम्प, दीवान नगर, राजीव कॉलोनी, एनएफएल टाऊनशिप, मॉडल टाऊन, सेक्टर 11, तहसील कैम्प, सेक्टर 12, विकास नगर, पावटी गांव, स्थानीय कोर्ट, राम नगर, थर्मल कॉलोनी, देशराज कॉलोनी, कायस्तान मोहल्ला, पुलिस लाइन, एनएचबीसी, महावीर कॉलोनी, न्यू जगन्नाथ विहार, सेक्टर 25, बसंत नगर, भारत नगर, गांधी कॉलोनी समालखा, अंसल, जगजीवनराम कॉलोनी, नूरवाला, इंसार चौक, सेक्टर 6, यमुना एन्क्लेव और वधावाराम कॉलोनी व इत्यादि स्थानों से रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 20 हजार 31 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं, जिनमें से 18 हजार 272 की रिपोर्ट नेगटिव प्राप्त हुई है। मंगलवार को भी इनमें से 351 सैंपल भेजे गए हैं। मंगलवार को 439 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 524 रिपोर्ट का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह पानीपत में अब तक कुल 1389 केसों में 525 केस एक्टिव हो गए हैं, 845 केस रिकवर हो चुके हैं और अब तक 19 मौतें हो चुकी हैं।

Shivam