पंजाब के 6.25 लाख कर्मचारियों व पैंशनर्स को मिलेगा 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता

2/9/2019 11:27:29 AM

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब सरकार ने कर्मचारियों और पैंशनर्स को  बड़ी  सौगात  दी  है।  1 फरवरी, 2019 से सरकारी कर्मचारियों और पैंशनरों को 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। शुक्रवार को पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान  अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने इस फैसले का ऐलान किया। इससे राज्य के 3.25 लाख कर्मचारियों और 3 लाख पैंशनरों को लाभ होगा। इस फैसले से सरकारी खजाने पर सालाना 720 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा।

इसके साथ मंत्रिमंडल ने जांच ब्यूरो (ब्यूरो ऑफ इन्वैस्टीगेशन) के लिए 4251 नए पद सृजन  करने  की  मंजूरी  दे  दी है। राज्य की पुलिस फोर्स के पुनर्गठन का उद्देश्य आपराधिक न्याय प्रणाली को और प्रभावी बनाना है जिससे समय पर जांच निपटाकर अपराधी को सजा यकीनी बनाई जा सके। पुनर्गठन के अंतर्गत एस.पीज के 28 पद, डी.एस.पीज के 108 पदों के अलावा इंस्पैक्टरों के 164, सब-इंस्पैक्टरों के 593, ए.एस.आई. के 1140, हैड कांस्टेबलों के 1158 और कांस्टेबलों के 373 पद सृजित किए जाएंगे।

 इसी तरह मिनिस्ट्रीयल काडर के 159 पदों की रचना की जाएगी जबकि सहायक सिविलियन स्टाफ के लिए 798 पद सृजित किए जाएंगे, परंतु इसके एवज में जिलों के साथ-साथ हैडक्वार्टर पर पुलिस कर्मचारियों  की  बराबर  संख्या  में  पद खत्म किए जाएंगे। मंत्रिमंडल ने ‘द पंजाब वन-टाइम वालंटरी डिस्कलोजर एंड सैटलमैंट ऑफ वायोलैशन ऑफ की बिल्डिंग बिल-2019’ को कानूनी रूप देने के लिए विधानसभा के आगामी सत्र में पेश करने की मंजूरी दे दी है।  मंत्रिमंडल ने हर वर्ष जनवरी में विधायकों द्वारा अपनी अचल संपत्ति का ऐलान करने को लाजिमी बनाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने मान्यता प्राप्त वैटर्न पत्रकारों के लिए प्रतिमाह 12,000 रुपए पैंशन को मंजूरी दे दी है। 
 

Deepak Paul