विश्व एड्स दिवस: HIV से लोगों को बचाने के लिए अाज प्रदेश में खुलेंगे 6 एआरटी सेंटर

12/1/2018 10:16:19 AM

रोहतक(ब्यूरो): प्रदेश में एचआईवी पॉजीटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पीजीआई में संचालित प्रदेश के एकमात्र एआरटी सेंटर के रिकॉर्ड के अनुसार पिछले 12 साल में एचआईवी पॉजीटिव मरीजों की संख्या 55 गुना बढ़ गई है।  प्रदेश में एचआईवी सो पीड़ित 26685 मरीज हैं।जिसमें से 90 प्रतिशत मरीज असुरक्षित यौन संबंध बनाने से इस बीमारी की चपेट में आए हैं, जिनका इलाज सेंटर में चल रहा है। प्रदेश में 12 वर्ष में अभी तक करीब 3500 एचआईवी मरीजों की मौत हो चुकी हैं। वर्ष 2006 में प्रदेश में एचआईवी पॉजीटिव मरीजों की संख्या 479 थी। 

2018 के एचआईवी पॉजीटिव मरीजों में से 20632 का पीजीआई के एआरटी सेंटर से  मुफ्त में उपचार हो रहा है। इन मरीजों को बचाने के लिए 1 दिसंबर 2018 को प्रदेशभर में छह फैसिलिटी इंटीग्रेटेड एआरटी सेंटर खोले जाएंगे। हाल ही में हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी और सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण विभाग ने निर्णय लिया था कि एचआईवी पीड़ित को पेंशन और आहार भत्ता के रूप में हर माह 2300 रुपए दिए जाएंगे।  
 

वर्ष 2018 में एआरटी सेंटर में आने वाले मरीजो में 114 गर्भवती महिलाओं में एचआईवी की पुष्टि हुई। इसके अलावा बाहरी प्रदेश में 1020 लोग भी एचआईवी पॉजीटिव पाए गए। डॉक्टरों का मानना है कि मरीजों की संख्या के अचानक बढ़ने का सबसे मुख्य कारण प्रवासियों को माना जा रहा है क्योंकि पानीपत, बहादुरगढ़ और गुड़गांव  में अधिकतर प्रवासी लोग ही रहते हैं। वहीं, 194 सेक्स वर्कर्स को भी एचआईवी मिला। नशे का इंजेक्शन लगाने वाले 453 मरीज एचआईवी पॉजीटिव मिले। 

इन जिलों में खुलेंगे फैसिलिटी इंटीग्रेटेड एआरटी सेंटर :
एचआईवी पीड़ितों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रदेश में सिरसा, भिवानी, जींद,  अग्रोहा, सोनीपत और कैथल में फैसिलिटी इंटीग्रेटेड एआरटी सेंटर खोले जाएंगे। इन सेंटर पर एचआईवी पॉजीटिव मरीज के रजिस्ट्रेशन के अलावा ट्रीटमेंट व मरीज की मॉनिटरिंग का जिम्मा होगा। इसके अलावा एचआईवी पीड़ितों की पहचान की जाएगी। मरीज को ट्रीटमेंट के अलावा एफआई सेंटर पर काउंसिलिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। अभी तक मरीजोंं को रजिस्ट्रेशन और काउंसिलिंग के लिए पीजीआई के एआरटी सेंटर में आना पड़ता है।

 एचआईवी और एड्स से बचाव के तरीके बताने के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम कराए जाते हैं। एआरटी सेंटर में मरीजों की मुफ्त में जांच व दवाइयां दी जाती हैं। शनिवार को विश्व एड्स दिवस पर एलटी 1 में जागरूकता कार्यक्रम होगा।  

Deepak Paul