दहेज की मांग पूरी न होने पर बहू से की मारपीट

3/25/2017 4:45:49 PM

जींद:पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। रिटौली गांव की अनु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 24 अगस्त 2016 को सोनीपत के महलाना गांव के अमित के साथ हुई थी। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल के लोगों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और वापस लौटने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। 

अनु ने आरोप लगाया कि शादी के समय परिजनों ने जो कीमती सामान दिया था, उसे भी कब्जे में रख लिया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अनु की शिकायत पर पति अमित, ससुर दलेल, सास मूर्ति, राजबाला, जेठ संजय, जेठानी सुमन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने पर शहर थाना पुलिस ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। शांतिनगर की शालिनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 27 अप्रैल 2009 को गुजरात के अहमदाबाद के विनय के साथ हुई थी। शादी के बाद से दहेज की मांग को लेकर ससुराल के लोग उसके साथ मारपीट करते रहे हैं। इतना ही नहीं, उसे घर से भी निकाल दिया और वापस लौटने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शालिनी ने आरोप लगाया कि शादी के समय परिजनों ने जो कीमती सामान दिया था, उसे भी कब्जे में रख लिया। शहर थाना पुलिस ने शालिनी की शिकायत पर पति विनय, ससुर रामगुलाम, सास चंद्रमुखी, जेठ अनिरूद्ध, जेठानी संगीता, ननद प्रीति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।