डॉक्टरों की रिहायशी कॉलोनी में घुसा 6 फीट लंबा किंग कोबरा, मचा हड़कंप(VIDEO)

3/9/2020 12:21:06 PM

टोहाना(सुशील): नागरिक अस्पताल की रिहायशी कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 6 फिट लंबा जहरीला किंग कोबरा प्रजाती का सांप घुस आया। जिसके बाद वहां रहने वाले परिवारों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन्यजीव रक्षक विभाग को दी। सूचना मिलते ही विभाग के सदस्य डॉ. गोपी राम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्त के बाद सांप को काबू किया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके बाद कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली।



वन्यजीव रक्षक सदस्य डॉ. गोपी राम ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली की नागरिक अस्पताल के डाक्टरों व अन्य स्टाफ के लिए बनी रिहायशी कॉलोनी में एक सांप घुस आया है। हमने तुरंत पहुंचकर सांप पकडऩे के यंत्रों से कड़ी मशक्त बाद सांप को काबू किया। 

उन्होंने कहा कि यह काफी जहरीला सांप है, इसके काटने से कुछ ही समय में व्यक्ति की मौत हो जाती है। क्योंकि इसमें न्यूरोटैकसिन जहर होता है जो नर्व सिस्टम को डेमिज कर देता है। गोपी राम ने कहा  बिना किसी नुकसान के इसे पकड़ लिया गया है।

Edited By

vinod kumar