रेवाड़ी जिले से फतेहाबाद लाए गए 6 मजदूर, घरों में किए गए क्वारेंटाइन

4/28/2020 4:05:21 AM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): लॉक डाऊन के बीच राज्य के दूसरे जिलों में काम पर गए मजदूरों को वापिस लाने का क्रम शुरु हो गया है। आज हरियाणा रोडवेज की बस की मदद से 6 मजदूरों को रेवाड़ी से फतेहाबाद लाया गया। यहां नागरिक अस्पताल में उनकी स्क्रीनिंग की गई। जिसके बाद सभी मजदूरों को उनके घर में क्वारेंटाइन किया गया है। 

नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह हरियाणा रोडवेज की बस में 6 मजदूरों को लाया गया था, सभी मजदूर रेवाड़ी से आए थे और फतेहाबाद जिले के रहने वाले हैं, चिकित्सकों ने उनकी जरूरी जांच की। जांच के दौरान उनमें कोई भी लक्षण नहीं मिले, जिसके बाद उन्हें एतिहात के तौर घर पर ही क्वारेंटाइन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि फतेहाबाद जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है। कुछ दिन पहले एक युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, इलाज के बाद वो भी ठीक हो गया और उसे भी घर भेज दिया गया है। अब फतेहाबाद में कोई भी कोरोना का केस नहीं है। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 645 सेंपल भेजे जो चुके हैं जिनमें से 548 की रिपोर्ट आ चुकी है जोकि नेगेटिव है, बाकी की रिपोर्ट आनी है।

Shivam