CM की एक चेतावनी और 4 महीने में 6 लाख 36 हजार परिवार BPL से बाहर, सामने आई ये बड़ी वजह

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 08:58 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की सख्ती के बाद चाह महीने में करीब छह लाख 36 हजार परिवार गरीबों रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणी से बाहर हो गए हैं। मार्च में राज्य में बीपीएल परिवारों की संख्या 52,50,740 थी, 30 जून को घटका 46,14,674 तक पहुंच गई है।
 

अव इन्हें बीपीएल के तहत मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिलेगी। बीपीएल धारकों को सरकार की ओर से गेहूं, तेल, दाल, चीनी की सुविधाएं मिलती है। विपक्ष ने बीपीएल परिवारों की बढ़ती संख्या को लेकर सरकार पर कई बार निशाना साधा था। 

एक समय में बीपीएल की आबादी करीब 75 पहुंच गई थी। मार्च में मुख्यमंत्री सैनी ने मौका देते हुए कहा था कि ये स्वयं परिवार पहचान पत्र में अपनी आय ठीक करा लें, वरना जांच के बाद उनसे न सिर्फ पिछली सारी सुविधाओं की वसूली होगी, बल्कि कानूनी कार्रभाई भी की जाएगी। इसके बाद कई लोगों ने अपनी  नाम हटवा लिए। जांच में किसी की आय ज्यादा मिलने, बिजली बिल तय सीमा से ज्यादा आने व दोपहिया वाहन मिलने के बाद किड ने ऐसे लोगों के नाम बीपीएल सूबी से बाहर कर दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static