महिला से धोखाधड़ी कर दिया 6 लाख रुपए का गलत चैक, मामला दर्ज

11/20/2020 9:44:08 AM

लाडवा: लाडवा पुलिस ने एक महिला के साथ 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित ने महिला को पारिवारिक समझौते का 6 लाख रुपए का चैक गलत तारीख लिखकर दिया था। तारीख ठीक करने के बहाने चैक वापस ले लिया मगर न तो दूसरा चैक दिया और न ही राशि। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला ने लाडवा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका अपने ससुराल वालों के साथ पारिवारिक झगड़ा चल रहा था। इसे लेकर उनका पंचायती समझौता हुआ था। पंचायती समझौते में उसके ससुराल पक्ष ने 6 लाख रुपए की राशि 9 जुलाई 2019 को पूर्व विधायक रमेश गुप्ता के बतौर जमानत रखी थी। अंग्रेज सिंह व अन्य ने जमानती रमेश गुप्ता से यह बात कहकर राशि ले ली कि यह उसे देनी है, परंतु अंग्रेज सिंह ने यह राशि उसे नहीं दी। 

उसे कहा गया कि वह राशि खर्च हो गई है और वह 2-3 दिन तक टालता रहा। ज्यादा जोर डालने पर उसने उसे एक 6 लाख रुपए का चैक दिया गया। यह चैक आरोपित के पिता के नाम का था। आरोपित ने उसके भोलेपन का फायदा उठाते हुए चेक पर अपने हस्ताक्षर कर दिए और कहा कि 25 नवम्बर 2019 को रकम देगा और चेक वापस ले लेगा। जब उसने चैक की जांच की तो उस पर तिथि 25 नवम्बर 2020 लिखी हुई थी। आरोपित से गलत तिथि लिखने की बात कही तो आरोपित ने चैक ले लिया, मगर दूसरा चेक नहीं दिया। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में 28 नवम्बर 2019 को लाडवा थाना पुलिस में शिकायत दी थी। शिकायतकत्र्ता का आरोप है कि इसके बावजूद भी समझौते की रकम उसे नहीं दी गई। एस.पी. ने मामले की जांच पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से कराई। जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एस.आई. मूल चंद को सौंपी गई। जांच अधिकारी मूल चंद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Isha