कोरोना के मिले 6 नए केस, एक हुआ रिकवर, 23 एक्टिव

9/6/2022 10:21:04 AM

भिवानी: जिले में सोमवार को कोरोना के 6 नए केस सामने आए हैं, जबकि 1 मरीज रिकवर हुआ हैं। रिकवर हुए मरीज को आगामी 7 दिन के लिए होम कोरेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में अब कोरोना के 23 एक्टिव केस हो गए हैं, जिनमें 10 मरीज भिवानी शहर में तो 13 मरीज जिले के ग्रामीण क्षेत्र में हैं। सोमवार को जिले के 570 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है।

इस संबंधी सिविल सर्जन रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 27121 मरीज मिल चुके हैं, जबकि 26428 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 670 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस समय कोरोना का मरीज ई.एस.आई. अस्पताल में उपचाराधीन है, जबकि बाकी मरीज होम आइसोलेट रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

जिले में कोरोना के अब जितने सैंपल लिए गए हैं, उनमें से 320 सैंपलों की रिपार्ट आनी बाकी है। इसके अलावा जिले में कोरोना की तीसरी और चौथी लहर में जो मरीज सामने आए हैं, उनमें से 606 मरीजों को कोरोना की एक वैक्सीन और 3407 मरीजों को कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं। वहीं 694 मरीज ऐसे मिले हैं जिनको कोरोना का एक भी टीका नहीं लगा है।

Content Writer

Isha