बाप रे! हरियाणा के 6 हजार शिक्षकों ने प्रोफाइल में दिए गलत मोबाइल नंबर, सबसे ज्यादा इस जिले से

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 12:38 PM (IST)

चंडीगढ: हरियाणा के शिक्षा विभाग के पास 6000 से ज्यादा टीचरों के मोबाइल नंबर गलत है। जिस कारण ओटीपी शिक्षकों के मोबाइल नंबर पर नहीं जाता। इसलिए MIS पोर्टल पर विभिन्न सेवाओं तक पहुंचने, ब्लॉक और स्कूल वरीयताओं को भरने, डेटा सत्यापन के लिए सामान्य स्थानांतरण अभियान प्रभावित हो रहे हैं।


शिक्षा विभाग ने अब शिक्षकों के मोबाइल नंबर ठीक करने को लेकर सख्ती कर दी है। वहीं जल्दी से सभी का डाटा अपडेट किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा के माध्यम शिक्षा निदेशालय में आईटी के डिप्टी डायरेक्टर ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया है। 

 
प्रदेशभर की बात करें तो सबसे अधिक शिक्षक गुरुग्राम के हैं, जिनके मोबाइल नंबर गलत दर्ज हैं। गुरुग्राम जिले के कुल 433 शिक्षकों के मोबाइल नंबर गलत हैं। वहीं अंबाला जिले के 431 शिक्षक इस लिस्ट में शामिल हैं। जबकि सबसे कम शिक्षक चरखी दादरी जिले के हैं, जहां के 83 शिक्षकों के मोबाइल नंबर गलत हैं। झज्जर जिले के 159 शिक्षक शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static