झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई 6 साल की मासूम की जान, परिजनों का आरोप- लगाया गलत इंजेक्शन

10/11/2020 4:54:33 PM

पानीपत(सचिन शर्मा): पानीपत में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 6 साल की मासूम की जान चली गई। परिजनों ने आरोप लगाया है उनकी बेटी खुशी को सिर्फ उल्टी आई थी जिसकी दवाई लेने के लिए वह अर्जुन नगर में चला रहे छोटे से क्लीनिक वाले डॉक्टर के पास पहुंचे जहां उन्होंने इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही 6 साल की मासूम की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई,  जिसके बाद डॉक्टर ने दो तीन बार और दवाइयां दी लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ।

कुछ देर बाद ही खुशी की मौत हो गई । परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की जान गई है साथ ही उन्होंने आरोपी डॉक्टर पर समझौता करने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने मामला पुलिस में दर्ज करवा दिया है और न्याय की गुहार लगा रहा है।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को पानीपत के सामान्य हॉस्पिटल में शव गृह में रखवा दिया है।

Isha