60 पशुओं को तस्करों के चंगुल से आजाद करवाया, 4 के खिलाफ मामला दर्ज

11/3/2020 11:50:52 AM

पिहोवा: सूचना के आधार पर सदर पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान गांव भट्ट माजरा के समीप एक कंटैनर में वध के लिए उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे 60 पशुओं को तस्करों के चंगुल से आजाद करवाकर गाड़ी में सवार 4 लोगों को काबू कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए सदर थाना अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि हैड कांस्टेबल लखविंद्र सिंह ने बताया कि वे पुलिस टीम के साथ पिहोवा-पटियाला रोड पर गश्त पर थे।  तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग एक बंद कंटेनर में पशुओं को बड़ी बेरहमी से बांध कर उन्हें वध के लिए पटियाला से वाया पिहोवा होते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे हैं। उन्होंने तुरंत गांव भट्ट माजरा के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करनी शुरू कर दी। इसी दौरान एक कंटेनर गाड़ी पटियाला की तरफ से आती दिखाई दी।

शक के आधार पर उन्होंने गाड़ी को रुकवाया। जिसमें 4 लोग सवार थे। जिनकी पहचान गाड़ी चालक शाहरुख निवासी गांव खानपुर गुजर गंगोह, सलमान निवासी हमबेड़ा सहारनपुर, अदनाम निवासी रामपुर व तस्वर निवासी खानपुर गंगोह के रूप में हुई। जब उन्होंने गाड़ी की तलाशी ली तो देखा कि उसमें 9 भैंसों व 51 कटड़े कटडिय़ों की मुहं पैर बांधकर बड़ी बेरहमी से ठंूस-ठूंस कर लादा हुआ था। जिन्हें पशु तस्करों के चंगुल से आजाद करवाकर सभी चारों आरोपी लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Isha