सोनीपत में 60 प्रतिशत हुआ मतदान, मतगणना के बाद 30 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे परिणाम

12/28/2020 9:29:05 AM

सोनीपत (ब्यूरो) : सोनीपत नगर निगम के पहले चुनाव में 60 प्रतिशत मतदान हुआ। खास बात यह रही कि यहां निगम में शामिल गांवों में शहरी क्षेत्रों से ज्यादा मतदान हुआ। 1-2 बूथ पर बोगस वोटिंग की सूचनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। यहां मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान थे जबकि 20 वार्डों के पार्षद पदों के लिए 110 प्रत्याशियों में मुकाबला हुआ।

बता दें कि चुनाव परिणाम 30 दिसम्बर को मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम लाल पूनिया ने बताया कि मेयर तथा पार्षदों के पदों के लिए अलग-अलग मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। मतगणना के लिए हर प्रकार की तैयारी की गई है। ई.वी.एम. को बिट्स मोहाना में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मजबूत सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा।

Manisha rana