बिजली का करंट : दुकानदार के पहुंचा 64 लाख का बिल

6/22/2021 1:12:19 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : एवरेज बिल सिस्टम के बिल ने एक उपभोक्ता का ऐसा करंट दिया कि उसकी नींद ही उड़ गई। दक्षिण हरियाणा बिजली निगम ने दुकानदार को 64 लाख का बिल भेज दिया। जब दुकानदार ने दोबारा बिल चैक किया तो पता चला बिल में सुधार के बजाए ओर बढ़ाकर 65 लाख रुपए कर दिया है। सेक्टर पांच स्थित दुकानदार संदीप ने बताया कि उसके पास दक्षिण हरियाणा वितरण निगम के बिल का मैसेज मोबाइल पर आया।

उसमें इतनी भारी-भरकम राशि देखकर उसके होश ही उड़ गए। उनकी साइट पर देखा तो वहां पर भी इतना ही बिल था। बिल ठीक कराने का प्रयास किया और सोमवार को दोबारा बिल का स्टेट्स चैक किया तो उसकी सांसे ही अटक गई। बिल कम होने के बजाए एक लाख ओर बढ़ गया। संदीप के पास जो बिल भेजा गया उसमें बिजली खपत 9 लाख 93 हजार यूनिट बताई गई है। इस बारे में निगम के कार्यकारी अभियंता सत्यवीर यादव बताया कि तकनीकी गलती के कारण यह बिल जनरेट हो गया होगा। उपभोक्ता शिकायत करें तो उसको ठीक करा दिया जाएगा। अधिकतर बिल एवरेज बेस के आधार पर भेजे गए हैं और इस प्रकार की गलती कैसे हुई यह चैक कराएंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha